ब्रेकिंग
Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे आसमानी आफत ने 7 लोगो की जान गई।  मृतकों में 6 मासूम बच्चे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर का औचक निरिक्षण मप्र अजब गजब: सरकार की नाक के नीचे बांग्लादेशी अब्दुल नेहा बनकर 8 वर्षो से रह रहा हरदा: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 10 किसानों को बैंकों से मिलेगी 5 लाख रू. फसल बीमा राशि हंडिया : हीरापुर पहाड़ी,बागरूल के 17 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। ई-अटेंडेंस पर सख्ती: अतिथि शिक्षको को एप पर उपस्तिथि देना अनिवार्य नही तो कटेगा वेतन राजस्थान में मानसून की झमाझम जारी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट,

Big News: अज्ञात नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर बैंक से लूटे 18 करोड़, स्टाफ को बनाया बंधक, केशियर से खुलवाया ताला !

इंफाल : बड़ी खबर मणिपुर से आ रही है। जहा अब तक की सबसे बड़ी डकैती को अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने अंजाम दिया। नकाबापोशों ने बैंक से 18 करोड़ रुपये लूट लिए। मणिुपर में यह लूट उखरुल जिले में सामने आई हैं। यहां पर नकाब पोश सशस्त्र डकैतों ने मणिपुर के उखरुल जिले में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट लिए।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस लूट में 8 से 18 नकाबपोश बदमाश शामिल थे। 10 मिनट में उन्होंने इस पूरी बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया।

बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट –

- Install Android App -

अधिकारियों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की यह शाखा उखरुल जिले के लिए करेंसी चेस्ट है। यहां पर भारतीय रिज़र्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक करता है। 29 नवंबर की शाम राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट ली। मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके लिखा है कि बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

वह शहर के बीच में स्थित है। बैंक लूट की यह घटना शाम 5.40 मिनट पर हुई। बैंक में 8 से 10 नकाबपोश ने प्रवेश किया। वे सभी हथियार लिए हुए थे। उन्होंने प्रवेश करते बैंक स्टॉफ को बाथरूम में बंद कर दिया।और 18.80 करोड़ रुपये की रकम को लूटकर भाग निकले। पुलिस ने इस बड़ी वारदात को सुलझाने के लिए पूरे इलाकों में पुलिस को अलर्ट किया है। पुलिस की टीमें बड़े स्तर पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हैं। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

(इनपुट: पीटीआई)