टिमरनी। बीती रात रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली।पुलिस जांच में जुटी हुई है। टिमरनी पुलिस द्वारा मर्ग क्र. 61/ 23 धारा 174 जाफौ. का अज्ञात मृतक पुरुष उम्र करीबन 25 से 30 वर्ष के बीच है।
टिमरनी पुलिस ने बताया कि युवक की लाश रेल्वे टेक टिमरनी पर शहर के पास मिली है जिसका हुलिया रंग सावला कद 5.4 इंच करीबन का, बदन पर काले रंग की टी शर्ट फुल व आसमानी रंग का जींस पहने है। जिसके दाहिने हाथ की कलाई पर रोहित लिखा है। टिमरनी पुलिस ने बताया कि अज्ञात मृतक पुरुष के संबंध में बताया कि किसी भी थाना क्षेत्र में इस हुलिये के व्यक्ति की गुमने की रिपोर्ट मिलने पर थाना टिमरनी से संपर्क करे।