ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

BIG News : देवास में गजवा-ए-हिंद के खिलाफ NIA की कार्रवाई, छापा मारकर युवक से की पूछताछ, शहर में हडकंप

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास। देश विरोधी आतंकी माडयूल गजवा हिंद की गतिविधियों के संदेह पर नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए ने छापामार कार्यवाही करते हुए रविवार की सुबह एक युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की है।इससे शहर में हडकंप मच गया।इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नही लगी । मिली जानकारी के अनुसार देवास के सतवास में एनआईए की टीम ने एक मुस्लिम युचक के घर पर अचानक दबिश दी और उससे 4घंटे तक पूछताछ की साथ ही उसके मोबाईल को अपने कब्जे में लिया इससे आगे जांच की जायेगी। जानकारी के मुताबिक टीम रविवार तड़के देवास आई थी। इसमें पांच अधिकारी शामिल थे। टीम को सतवास में किसी संदिग्ध युवक का इनपुट मिला था। इस पर देवास पुलिस को सूचना दी।
युवक के मोबाइल की होगी जांच – बताया जा रहा है कि जिस युवक से पूछताछ की गई उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी ग्रुप से जुड़ा था। उक्त ग्रुप में गजवा.ए.हिंद के कट्टरपंथी भारत विरोधी विचार का प्रचार होता था। एनआईए की टीम ने उसका मोबाइल जब्त किया है। ताकि युवक ग्रुप में कैसे जुड़ा, कब से जुड़ा और क्या उसके पास किसी तरह के काल आए आदि विषयों पर टीम जांच कर रही है।

- Install Android App -

(K.sejkar)