ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

Big News: फातिमा बनकर अंजू पाकिस्तान से लौटी भारत, आखिर अब क्या इसका मंसूबा –

पति और बच्चो से झूठ बोलकर पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से शादी रचाई अब भारत मे रहने का ठिकाना है नही और बच्चो से मिलने का बहाना बता रही हैं खूफिया ऐजेंसी का सिरदर्द बढ़ा –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : बहुचर्चित महिला अंजू जो 4 माह पूर्व अपने पति और बच्चो को छोड़कर सोशल मीडिया पर बने दोस्त के बुलावे पर पाकिस्तान जा पहुंची थी। बुधवार को वह वाघा बार्डर से होते हुए भारत में आ गई है। बताया जा रहा है कि उसका पति नसरुल्ला उसे बार्डर तक छोड़ने भी आया था। अंजु 4 माह पूर्व 21 जुलाई को राजस्थान जिला अलवर से पाकिस्तान गई थी। जहां उसने 25 जुलाई को नसरुल्ला से विवाह कर फातिमा बन गई।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार अंजु की एक 15 वर्ष की बेटी और एक बेट 6वर्ष का हैं जो अपने पिता अरविंद के साथ अलवर जिले भिवाड़ी में रहते है। अंजू की दोस्ती चार वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला के साथ हुई थी।उससे मिलने के लिए उसने पासपोर्ट बनवाया था जिसमें पति से कहा कि वह विदेश घूमना चाहती हैं सहेली से मिलने का कहकर झूठ बोला और वह नसरुल्ला से मिलने पहुची थी किसी को भनक तक नही लगने दी।अब वह पाकिस्तान से वापस लौटी है तो उसके मंसूब क्या है… वही कुछ दिन पूर्व नसरुल्ला ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा था कि अंजु कुछ दिनों के लिए भारत जायेगी और अपने बच्चो से मिलकर वापस लौट आयेगी। अंजु से अमृतसर एयर पोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया तो वह बोली मै बहुत खुश हूं नो कमेंट कह कर वहां दिल्ली की ओर रवाना हो गई।

source  ( Internet )