Big News : मुकेश अंबानी को उनके ईमेल पर मिली जान से मारने धमकी, अज्ञात व्यक्ति बोला 20 करोड़ देना पड़ेगा, वरना हमारे पास है। निशानेवाज
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी मिली हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मुकेश अंबानी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुकेश अंबानी की कंपनी की आईडी पर ई-मेल भेजा। इस ई-मेल पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि अरबपति मुकेश अंबानी को 20 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा।
साथ ही ई-मेल में लिखा है कि अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे. हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज लोग है.
मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 387 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो की पूर्व में भी मुकेश अंबानी को धमकियां मिल चुकी है।