टिमरनी : टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोताड़ा में रविवार शाम 6 बजे गांव का एक युवक सुमित गौर पिता हरिकिशन गौर उम्र 27 वर्ष अपने घर से अपनी बाइक mp 47 एमएच 2517 लेकर कही चला गया। जब देर रात तक वो वापस घर नही आया तो परिजनो ने आसपास उसकी तलाश की। युवक रेड कलर का शर्ट पहने हुआ है। परिजनो ने बताया की युवक की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है। परिजनो ने टिमरनी थाने में गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यदि आपको भी उक्त युवक कही दिखाई दे तो जनहित में युवक के परिजनों को नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे.या टिमरनी थाने में संपर्क कर सकते है।
9165607372, 9165309389, 8120931480