Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकूबाजी करने वाले तीनो आरोपीयो को चंद घंटों में किया गिरफ्तार!
हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र में बीती रात मारपीट चाकुवाजी में एक युवक की मौत ओर दो तीन युवक घायल हो गए थे। इस वारदात को अंजाम देने वाली घटना के बाद हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने खिरकिया में हुई युवक की हत्या के तीनों आरोपियों को बैतूल की तरफ भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। तीनो आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर रही है।चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद ये तीनो आरोपी भाग रहे थे। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी रवि,आदर्श एवं ईश्वर पुलिस की गिरफ्त में है।
Big news छिपाबड़: बीती रात दो पक्षों में मारपीट एक की मौत, दो गंभीर घायल !