Big news harda: बच्चे की चप्पल बदलने की बात पर हुई दो पक्षों में मारपीट, दुकानदार घायल , काउंटर केस दर्ज
हरदा। गुरुवार शाम बड़ा मंदिर चौक पर एक हाथ ठेला व्यापारी और ग्राहक के बीच चप्पल बदलने की बात पर जमकर मारपीट हुई। सिटी कोतवाली पुलिस टी आई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि सोहेल खान की जूते चप्पल की दुकान बड़ा मंदिर पास है। गुरुवार शाम को गोलापुरा निवासी योगेंद्र शर्मा बच्चे की चप्पल बदलवाने आया। इसी दौरान दोनो का विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनो में मारपीट हो गई। झगड़े में सोहेल अस्पताल में भर्ती है। वही सोहेल के पिता की रिपोर्ट पर योगेंद्र शर्मा सहित दो तीन अन्य पर धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है। वही योगेंद्र शर्मा की शिकायत पर सोहेल खान के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।, सोहेल जिला अस्पताल में भर्ती है। उसे चोट आई है।