हरदा : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की सख्ती के बाद पटाखा के कारोबारियों के बीच खौफ का माहौल है। हरदा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक के पास लगभग 75 बोरी सुतली बम मिले हैं। दिल्ली- मुंबई के बीच सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक के पास बम की बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया।
ट्रैकमेन राहुल नागले ने बताया कि वे डाउन साइड से आ रहे थे। इसी बीच उन्होंने ट्रैक के पास बोरियां पड़ी हुई देखी। जिसमें सुतली बम थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बम की बोरियों को जब्त किया है। ASI सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।