नर्मदा पुरम इटारसी : स्टेशन के पुराने पैदल ऊपरी पुल के नीचे एक व्यक्ति के पास से छह लाख बरामद किए गए। रेलवे सुरक्षा बल की चेकिंग के समय संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पूछने पर अपना नाम लवलेश शर्मा पिता संदीप शर्मा बताया । वह जयप्रकाश नारायण वार्ड एक गोलापुरा हरदा का रहने वाला है। वह गोवा एक्सप्रेस से इटारसी में उतरा था। उसके पास से बरामद 6 छह लाख रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब नहीं दे पाया। आरपीएफ ने उसे जीआरपी थाने भिजवा दिया।
विधानसभा चुनाव के दौरान स्टेशन पर गठित संयुक्त टीम आरपीएफ से ब । एएसआई संजय जनौरिया, बीपी वि पांडेय, हेड कांस्टेबल नेमचंद, क कांस्टेबल राकेश मीना, डेविड दीन व जीआरपी से एएसआई दिनेश चंद्र व कांस्टेबल बलवंत सिंह ने कि उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया।