BIG NEWS INDORE : नाबालिक से दुष्कर्म,घर मे काम के बहाने ले जाकर कथित भाई ने नाबालिक के साथ किया गंदा काम
घर मे काम के बहाने ले जाकर कथित भाई ने नाबालिक के साथ कि किया गंदा काम
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर\हीरानगर टीआइ दिलीप पुरी के मुताबिक, गणेश नगर निवासी संजय को दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। पीड़िता परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहती है।उसने स्वजन के साथ थाने आकर संजय की शिकायत की। कहा कि दोनों परिचित है। संजय उसके चाचा के बेटे का दोस्त है। घर आने-जाने के दौरान पारिवारिक संबंध हो गए। वह उसे राखी बांधने लगी। 29 मई को संजय घर आया था। उसने कहा कि मां बाहर गई है। खाना बनाना है। वह स्वयं पीड़िता को घर ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। टीआइ के मुताबिक, बुधवार रात आरोपित पर केस दर्ज किया और रात में ही घर से गिरफ्तार कर लिया।