Big News Indore : शस्त्रधारी बदमाशों ने फार्मा कंपनी में की डकैती, फायरिंग के बाद सुरक्षा गार्ड से की मारपीट
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पूरे जिले मे पुलिस की गश्तियां बढ़ गई सभी चैक चैराहो पर विशेष निगाह रखी जा रही है साथ पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हैं बावजूद इसके सशस्त्र बदमाशों की गैंग एक फार्मा कंपनी में घुसे और बंदूक की नोक पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया इस दौरान उन्होने फायरिंग की। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वैसे ही पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है।
कुछ माह पूर्व भी इसी प्रकार वारदात हुई थी –
घटना चंदननगर थाना क्षेत्र ग्राम कलारिया की है | जहां शनिवार की रात की है जहां 8 बदमाश प्लेथिको फार्मा कंपनी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उन्होने सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे चेतावनी दी तो उस समय तो वह वहां से अलग हो गए मगर कुछ घंटो बाद करीब सुबह 5 बजे अचानक बदमाश घुसे और गोलियां चलानी शुरु कर दी । इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी सामने आया तो उसके साथ मारपीट की और वही जो सामान उन लोगो का छूट गया था उसे लेकर वहां से फरार हो गए।
पुलिस को कुछ भी सुराग हाथ नही लगा –
चंदननगर थाने में सूचना देने पर पुलिस टीम पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को कुछ भी सुराग हाथ नही लगा हैं डीपीसी के अनुसार पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कराई गई है। एफएसएल और साइबर विशेषज्ञ की टीम जांच कर रही है। वहीं पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। डीपीसी ने संभावना जताई है कि गुजरात और झाबुआ की गैं ऐसी वारदात को अंजाम दे सकती है।
डीसीपी के मुताबिक सभी टोल नाकों और संभावित स्थानों पर छानबीन चल रही है। आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जुलाई में भी क्षेत्र में इसी तरह की घटना हुई है। शक है गुजरात और झाबुआ की गैंग द्वारा ही इस प्रकार की वारदात की गई है। पूर्व की घटना में चड्डी बनियान गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया था।