Big News Mp: गर्ल फ्रेंड से बात करने की बात पर नाराज 4 नाबालिगो ने एक युवक पर चाकू ईट से किया हमला, युवक गंभीर घायल
हीरानगर पुलिस ने चार नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है –
Indore : हीरानगर थाना क्षेत्र में नाबालिगों ने गर्लफ्रेंड से बात करने को लेकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। टीआइ पीएल शर्मा के मुताबिक वीणानगर निवासी जय सावंत की शिकायत पर चार नाबालिगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। जय के मुताबिक हमले में भाई अजय और पीयूष निवासी जनकपुरी कालोनी घायल हो गए हैं। जय ने पुलिस को बताया कि एक नाबालिग पीयूष से विवाद कर रहा था। लड़की से बात करने की बात पर उसने धमकाया। अजय ने उसका पक्ष लिया तो आरोपितों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने चाकू मारा और ईंट से भी हमला कर दिया।