ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

Big News Mp: युवक के पास से अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस पुलिस ने किए जप्त

के. के. यदुवंशी –

- Install Android App -

सिवनी मालवा इटारसी पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि पुरानी इटारसी में सनखेडा नाका चौराहा पर काले रंग की शर्ट पहने हुये एक व्यक्ति पिस्टल रखे हुये है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जो टीम मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान सनखेडा नाका चौराहा पहुचीं जहां एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार संदिग्ध अवस्था में घुमते हुये दिखा पुलिस को अपने पास आता देख वह वहां से भागने लगा जिसे बामुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम, पता पुछने पर उसने अपना नाम संजय बरखने पिता विनोद बरखने उम्र 23 वर्ष निवासी कावड मोहल्ला पुरानी इटारसी होना बताया जिस के कब्जे से अवैध रुप से रखी एक देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस मिले जिनके संबंध में वैध लाइसेंस एवं दस्तावेज पुछने पर उसके द्वारा कोई भी वैध लाइसेंस नही होना बताया बाद मौके पर आरोपी से एक देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस जप्त किये गये। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का होने से थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियो की धरपकड़ की जा रही है। आगामी विधान सभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में इटारसी पुलिस टीम द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रखी जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व में सउनि अनिल ठाकुर, सउनि सुरेश पाण्डेय, प्रधान आर. 573 अशोक चौहान, आर. 771 हरिश डिगरसे, आर 841 राजेश पवार, आर. 773 जयप्रकाश पाठे, आर 920 गजेन्द्र डडोरे सहित पूरी टीम की।