शाजापुर: प्रदेश में बुधवार को कई जगह मौसम ने करवट बदल ली। प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी बिजली के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे कई जगह नुकसान और जनहानी हुई।
शाजापुर जिले के शुजालपुर में प्रकृति का कहर देखने को मिला है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि जिले के आसपास के इलाके में बुधवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ और कई जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग हादसे में दो लोग मृत हुए हैं। कालापीपल के ग्राम मनसाया में एक महिला व शुजालपुर के अजीतपुर उगाह गांव में एक किसान की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।
इधर पोलायकला के बिजली ग्रिड में आकाशीय बिजली गिरने से भीषण आग लग गई और 10 गांव की बिजली सप्लाई बंद है। आग पर काबू पाने के लिए आसपास की दमकल को भी बुलाया गया। एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम मनसाया, तहसील कालापीपल में अपने खेत पर काम कर रही महिला मंजू पति सुरेंद्र मीणा (33 वर्ष) की मृत्यु हो गई। इसी तरह बिजली गिरने से ग्राम अजीतपुर उगाह, तहसील शुजालपुर निवासी किसान रमेशचंद्र पिता मुन्ना लाल (आयु 50 वर्ष) की भी मौत हो गई। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि पोलायकला विद्युत ग्रिड सब स्टेशन 33/11 के वी पर आकाशीय बिजली गिरने से 5 एमवीए पावर का ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
ट्रांसफार्मर में लगी आग से पोलायकला नगरीय क्षेत्र के साथ ही आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में विद्युत प्रदाय बंद है। उधर ग्राम उगली सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में ओलावृष्टि भी हुई। चने के आकार के बराबर ओले 10 मिनट तक बरसते रहे।