Big news mp: रविवार को आयेगी लाड़ली बहना योजना की 20 वी किश्त खाते में, सीएम बहनों को देगे मकर संक्रांति पर गिफ्ट
12 जनवरी से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ पर शाजापुर के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना” की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल । प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध और बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की बहनों के लिए खुशखबरी है। 12 जनवरी रविवार को योजना की 20वीं किस्त की राशि 1250 रूपये उनके खाते मे भेजे जायेंगे।
इस बार इस बार 1.29 करोड़ की जगह 1.26 करोड़ महिलाओं को ही पैसे मिलेंगे क्योंकि 1 लाख 63 हजार महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया है। इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है। सिर्फ लाभार्थी महिलाओं के खाते में ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।
सीएम मोहन यादव से योजना की राशि करेंगे ट्रांसफर
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा है। इसी क्रम में राज्य सरकार 12 जनवरी से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का क्रियान्वयन भी आरंभ कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को जनवरी माह की अनुदान राशि का भी अंतरण कालापीपल, शाजापुर से किया जाएगा