ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

Big News Mp: 4 दिन से लापता किशोरी मुस्लिम युवक के घर मिली, हिंदुत्ववादी संगठनों में आक्रोश, संदेही की कबाड़ की दुकान में लगाई अज्ञात लोगो ने आग

अपहरण, बलात्कार, धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।

भोपाल : प्रदेश के सतना शहर के मंझगवां से किशोरी बीते दिनों लापता हो गई। किशोरी के लापता होने के बाद परिजन काफी चिंतित और परेशान थे। परिजनो ने थाने में शिकायत की थी। इधर घटना के 4 दिन बाद संदेही युवक के घर से ही बरामद हो गई। उसके बाद गांव में तनाव का माहोल बन गया। और हिंदुत्व वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अपहरण-बलात्कार और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। संदेही युवक की कबाड़ दुकान को किसी ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को हिरासत में लिया है।

क्या था पूरा मामला !

मझगवां कस्बे में रहने वाली एक किशोरी लापता हो गई थी। जो 4 दिन बाद मझगवां में ही एक घर में नजर बंद मिली। इसके बाद रात के समय माहौल गर्मा गया। परिजनों, स्थानीय लोगों और विहिप-बजरंग दल के लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई। इस मामले को लव जिहाद करार देते हुए अपहरण, रेप और धर्म परिवर्तन की मांग की जाने लगी। इसी बीच संदेही युवक इरशाद खान की कबाड़ दुकान में आग भड़क उठी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। खबर मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी भी मझगवां पहुंच गए और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी बुला ली गई। देर रात तक चले हंगामे के बीच पुलिस ने इरशाद खान समेत 2 युवकों को हिरासत में ले लिया।

स्कूल से प्रार्थना के बाद किशोरी लापता हो गई थी –

15 वर्षीय किशोरी 23 नवंबर को स्कूल में प्रार्थना में शामिल होने के बाद लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि एक युवक उसे बाइक पर बैठा कर साथ ले गया है। वह युवक मझगवां में कबाड़ का काम करने वाले बम्बइया कबाड़ी का मुलाजिम और उसके बेटे इरशाद खान का करीबी था।

किशोरी भी सम्भवतः पुणे चली गई –

- Install Android App -

थाना में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस के सामने इरशाद पर संदेह व्यक्त किया लेकिन पुलिस टालमटोल करती रही। पुलिस उन्हें बताती रही कि उसने इरशाद और धर्मेंद्र बेल्दार को बुला कर जांच पड़ताल की है लेकिन इसका घटना से उनका कोई कनेक्शन नहीं मिला है। किशोरी भी सम्भवतः पुणे चली गई है। परेशान माता-पिता एसपी ऑफिस भी पहुंचे लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी।

मझगंवा के ही संदेही युवक के घर से मिली –

मामला संज्ञान में आने पर बसपा नेता सुभाष शर्मा डोली ने एडिशनल एसपी और एसपी से इस मसले पर बात की। विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता भी एक्टिव हुए जिसके बाद सोमवार को लापता नाबालिग मझगवां के ही गोडान टोला के एक मकान में मिल गई। उसे यहां इरशाद खान ने एक बेवा के पास नजर बंद सा कर रखा था। इसके बाद ही मझगवां में हंगामा शुरू हो गया।

धर्म परिवर्तन कराने का आरोप –

बजरंगदल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला ने आरोप लगाया कि इरशाद ने अपने पिता-भाई, कर्मचारी और बेवा के साथ मिलकर लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कराया, उसके साथ दुष्कर्म किया है। किशोरी की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें वह कलमा पढ़ती दिख रही थी। उसका नाम भी बदल कर अल्फिया खान रख दिया गया था। इरशाद पिछले 4 महीने से किशोरी को परेशान कर रहा था। उसे कुछ दिनों पहले ऐसा करते पकड़ा भी गया था। तब भी उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं की।

इनका कहना है –

दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराया गया है। दुकान में आग लगने के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

विक्रम सिंह कुशवाह, एडिशनल एसपी।