Big news MP: कारोबारी के बेटे का अपहरण, मां के हाथों से बेटे को छीनकर भागा बदमाश, बाइक से आए थे दो बदमाश, पुलिस ने की जगह जगह नाकाबंदी
मां की आंखों पर फेंकी लाल मिर्च, 6 साल के मासूम बच्चे को लेकर भागे बदमाश
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह करीब 8 बजे 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया। मां बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगो ने बाजार बंद कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। वहीं पुलिस टीम पूरे इलाके में मासूम और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद माता पिता और परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय कॉलोनी वासियों ने घटना की निंदा की। और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। नागरिकों का कहना है कि अगर पुलिस ने बदमाशों को नहीं पकड़ा तो आंदोलन करेगे।।
घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी की है। 6 साल के शिवाय के पिता राहुल शुगर कारोबारी हैं।