मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर बीती रात एक अज्ञात बदमाश घुसा जिसकी सैफ के साथ हाथापाई हुई जिसमे सैफ घायल हो गए आनन फानन मे उन्हे लीलावती अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनके घाव की सर्जरी की है।
मुंबई पुलिस पहुँची सैफ के घर
मुंबई पुलिस सैफ के घर पहुंची घटना स्थल का मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मे नौकरानी के हाथ पर भी चोट है। बुधवार गुरुवार की दर्म्यानी रात करीब 2 बजे सैफ और करीना के बांद्रा स्थित फ्लैट में एक शख्स घुसा था।रात में जब चोर घर में घुसा तब पहले चोर का सामना घर की एक नौकरानी से हुआ। चोर और नौकरानी के बीच बहस हो रही थी, तभी सैफ वहां पहुंचे तब उसका सामना सैफ से हुआ। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। जब चोर कमजोर पड़ने लगा, तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
*किसी के जबरन घुसने के सबूत नही मिले
पुलिस सुरक्षाकर्मियों सहित वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। लेकिन अब तक पुलिस को इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि किसी ने घर में जबरन घुसने की कोशिश की।
सैफ पर चाकू से हुआ हमला
इधर सैफ अली खान के गले में घाव हुआ है। इसके अलावा पीठ सहित 6 जगहों पर चोट है। पीठ में कोई नुकिली चीज घुसी थी, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला। पुलिस ने सिर्फ इतना बताया है कि अभिनेता के घर रात में चोरी की कोशिश हुई। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि हमलावर के बारे में पता लगाया जा सके।