ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

Big news: पंजाब मे फिर पुलिस चौकी पर आतंकी हमला: गुरुवार की रात गुमटाला चौंकी मे ब्लास्ट! 

2 महिने में पांचवी घटना जिसमें आतंकियो ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है पूर्व के चार हमलो का पुलिस ने खुलासा कर लिया।इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा ने ली है!

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पंजाब। प्रदेश एक बार फिर आतंकियो के निशाने पर आ गया है। आतंकी संगठन द्वारा लगातार पुलिस चौकी पर ब्लास्ट कर खुली चेतावनी दी जा रही है।

पुलिस चौकी में पांचवी बार हुआ धमाका

अमृतसर जिले में 47 दिन बाद एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है। इस बार आतंकियों के निशाने पर एयरपोर्ट रोड पर फ्लाइओवर के पास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी थी। धमाका रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। धमाके से किसी को जान का नुकसान की सूचना नहीं है। धमाके के बाद क्षेत्र मे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, चर्चा है कि किसी ने हैंड ग्रेनेड फ्लाईओवर के ऊपर से पुलिस चौकी पर फेंका।

सेना के जवान भी पहुचे

- Install Android App -

ज्ञात हो कि फ्लाईओवर की एक तरफ जहां गुमटाला पुलिस चौकी है तो दूसरी तरफ आर्मी कैंट क्षेत्र है। यही नहीं, चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला की रिहायश भी है। धमाके की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात को सेना के जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरों को खंगाला

घटना स्थल के सौ मीटर के क्षेत्र में लगे करीब दस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। यही नहीं, शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है और बाहरी इलाकों को भी सील कर जांच की जा रही है।

आतंकी पछिया ने ली जिम्मेदारी

आतंकी हैपी पछिया ने ली हमले की जिम्मेदारीइसी बीच इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी हैपी पछियां ने ली है। बता दें कि एनआइए ने बुधवार को ही हैपी पछिया पर पांच लाख का पुरस्कार रखा है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल हैपी पछिया ने कहा है कि यह धमाका पिछले दिनों पुलिस की ओर से झूठे मुकाबले में बेकसूर दो युवकों की टांगों पर गोलियां मारने का बदला है।उसने लिखा कि अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।