BJP प्रत्याशी कमल पटेल आचार संहिता का खुलेआम कर रहे उल्लंघन,मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस ने की शिकायत
हरदा। हरदा विधानसभा में भाजपा नेताओं के द्वारा आचार संहिता का खुलेआम हर दिन उल्लंघन किया जा रहा है। कांग्रेस के नेताओ के द्वारा समय समय पर शिकायत भी की गई। कुछ शिकायतों पर कार्यवाही भी हुई। लेकिन दामोदर पूरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई जो एक वाहन से शराब की पेटियां उतार रहा था। उक्त मामले में विडियो भी वायरल हुआ। वायरल विडियो में वाहन का नंबर और कुछ युवक शराब की पेटियां उतारते हुए दिखाई भी दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर डायल 100 मौके पर पहुंची। तब तक शराब की पेटी से भरा हुआ वाहन और युवक गायब हो चुके थे। पुलिस ने दो लावारिस पड़ी पेटी का केस बना दिया।
वही छिपाबड़ टी आई निकिता विल्सन ने मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में कहा था कि हम विडियो के आधार पर वाहन मालिक से पूछताछ करेगे। मंडल अध्यक्ष के भाई संजय कलम से भी पूछताछ की बात कही थी। लेकिन आज तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस, वाहन मालिक या वाहन को और युवकों को ढूंढ नही पाई।
एसपी ने कहा मैं कहता हूँ टीआई को बात करने का –
इधर, पुलिस की कार्यवाही पर अब सवाल उठने लगे है। मकड़ाई एक्सप्रेस ने उक्त शराब मामले में कार्यवाही को लेकर टी आई छिपाबड़ को कई बार काल किया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की। वही हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन से कार्यवाही के संबध में चर्चा की गई तो उन्होंने छिपाबड़ टी आई से बात करने को कहा। जब मकड़ाई एक्सप्रेस ने कहा कि वो कॉल रिसीव नहीं कर पा रहीं हैं तो हरदा एसपी ने कहा मैं फोन लगाकर कहता हूँ । वो काल उठाएंगे । वही शहर में जनचर्चा है कि दामोदरपूरा शराब मामले में पुलिस प्रशासन कार्यवाही क्यों नही कर पा रहा है।
फिर हुआ आचार संहिता उल्लंघन – आज फिर आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया और किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल की एक शासकीय भवन में हुई आमसभा की मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है।
- क्या है शिकायत पत्र –
- श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन क्षेत्र 135 हरदा
विषय =शासकीय आंगनवाड़ी भवन नीलगढ़ हरदा विधानसभा में कमल पटेल की आमसभा- उपरोक्त विषय अंतर्गत छायाचित्र एवं वीडियो में स्पष्ट रूप से कमल पटेल शासकीय आंगनवाड़ी भवन नीलगढ़ में एक आमसभा को संबंधित कर रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है कमल पटेल तो अपने राजनीतिक दबावऔर मंत्री पद के दबाव के कारण छोटे-छोटे सरकारी कर्मचारियों को दबाव की राजनीति कर सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हे
- महोदय
से निवेदन है कि उपरोक्त आमसभा के दोषी कमल पटेल एवं जो भी सरकारी कर्मचारी है उन पर तत्काल कार्यवाही की जावे एवं भविष्य में इस तरह की वारदातों की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु सरकारी तंत्र सक्रिय रहे और लोकतंत्र में प्रजातंत्र में लोग निर्भीक होकर अपने मतदान का उपयोग कर सकें अगर इसी तरह दबाव की राजनीति चलते रही तो निश्चित रूप से लोकतंत्र प्रजातंत्र में मतदाता अपने मत का उपयोग करने में डरेगा, सहमेगा अतः उचित कार्यवाही तुरंत की जावेआवेदक
मोहन बिश्नोई अध्यक्ष
जिला किसान कांग्रेस एवं ,
संजय कमल चंद जैन अभिकर्ता डा रामकिशोर दोगने विधानसभा उम्मीदवार 135 हरदा- सलग्न= 1/वीडियो क्लिपिंग
2/=छायाचित्र की फोटो कापी