भाजपा नेता का आरोप चाचा भतीजे आए दिन शराब पीकर बेटे से करते है। झगड़ा, एसपी से की शिकायत, बोले शिकायत करने वाले निगरानी शुदा बदमाश है। शराब बेचते है। सट्टा चलाते है।
हरदा। बीते दिनों सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दिपगांव खुर्द में एक व्यक्ति ने बेटे की जमानत करवाने के नाम पर भाजपा नेता पुत्र पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप और पैसा नही देने पर धमकाने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने हरदा एसपी को शिकायत की थी। अब इस मामले में भाजपा नेता द्वारा। आरोप लगाने वाले बुजुर्ग और उसके भतीजे की हरदा एसपी को शिकायत की है। शिकायत में बताया कि झूठी शिकायत कर रहे है। जबकि भतीजा सिराली थाना क्षेत्र का बदमाश है। वो झूठी शिकायत कर हमारी प्रतिष्ठा धूमिल कर रहा है। लोगो के कहने पर शराब के नशे में घर पर आकर गाली गलोच करते है। कार्यवाही की जाएं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वो गांव में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। दोनो पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा नेता की शिकायत में क्या लिखा है।
प्रति
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
हरदा जिला हरदा म०प्र०
विषय: गोपाल काजवे पिता लक्ष्मीनारायण काजवे एवं पूनम पिता नाना काजवे एंव उसके परिवार एवं अन्य लोगो के द्वारा आवेदक एवं उसके पुत्र को गाली गलौच कर झूठे मामले मे फसाने एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने बाबत।
महोदयजी
निवेदन है कि मैं प्रार्थी गोकुलदास पिता लक्ष्मीनारायण इंगले निवासी ग्राम दीपगांव खुर्द तहसील सिराली जिला हरदा रहता हूँ खेती किसानी करता हूँ। मेरे गांव का गोपाल काजवे पिता लक्ष्मीनारायण एवं उसके परिवार वालो आये दिन मुझे एवं मेरे पुत्र को शराब पीकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे है और समझाने पर भी नही मानते है और रात मे घर पर आकर गाली गलौच करते है जो सुनने मे बुरी लगी है तथा उक्त लोग धमकी देते है कि आवेदक एवं उसके पुत्र अजय इंगले को किसी भी गंभीर मामले में एवं महिला संबधी प्रकरण मे झूठा फसा देगे और जान से खतम कर देगे।
मुझे यह भी जानकारी लगी है कि कुछ लोगो के बहकावे मे आकर गोपाल एवं उसका काका पूनम भी हमे मारने काटने के लिये उतारू है किसी भी प्रकार से उक्त लोग आवेदक एवं उसके पुत्र से झगडा करना चाहते है एवं एसटीएससी के मामले में फसवाना चाहते।
है। जबकि आवेदक एवं उसका पुत्र के द्वारा कई बार समझाया गया है उनके परिवार वालो को भी समझाया है।
मुझे यह भी जानकारी लगी है कि पूनम एवं गोपाल के द्वारा मेरी एवं मेरे पुत्र की झूठी रिर्पोट थाने में की गई है। इसलिये मेरे द्वारा श्रीमान के समक्ष यह रिर्पोट लिखित मे प्रस्तुत करता हूँ जिसपर से सही व उचित जांच की जाकर उक्त के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। गोपाल काजवे एक गुण्डा किस्म का व्यक्ति है थाने में उसका नाम है और उसे पूर्व मे जिला बदर भी किया जा चुका है तथा उसपर कई आपरााधिक मामले पुलिस थाना मे दर्ज है, गोपाल एवं उसका परिवार सटटा चलाते है कच्ची शराब, गांजा बेचते है। जिससे गांव के लोगो पर विपरित असर पड़ रहा है। तथा नव जवान बच्चो को बुरी आदत डाल रहा है। जिससे गांव में आये दिन अपराध होते रहते है। गोपाल काजवे मे तीन दिनो से लगातार शराब पीकर मेरे घर आकर मां बहन की अश्लील गालिया दे रहा है और झूठे मामले में फसाने के लिये प्रसायरत है। तथा पूनम काजवे के लडके उमेश उर्फ गब्बर के द्वारा एक नाबालिग आदिवासी लडकी से बलात्कार भी किया है दिनांक 18/06/2024 को अपराध दर्ज किया जिसका प्रकरण भी न्यायालय मे लंबित है तथा उसका लडका जेल में बंद है इस प्रकार यह लोग अपराध मे लिप्त हैं। उक्त लोगो की धमकियो से काफी भयभीत है ये लोग कोई भी वारदात हमारे साथ कर सकते है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त परिस्थितियो को देखते हुये उक्त लिखित शिकायत पर से तुंरत कार्यवाही कर मेरे एवं मेरे पुत्र की जान माल की रक्षा की जाये यही निवेदन है।
दिनांक- 29/08/2024
आवेदक
गोकुल दास