हरदा / शासन के निर्देश अनुसार समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये 25 मार्च से 31 मई तक उपार्जन अवधि निर्धारित की गई। उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि चना, मसूर व सरसों के उपार्जन के लिये स्लॉट बुकिंग उपार्जन की निर्धारित समयावधि के 10 दिन पूर्व अर्थात 21 मई तक हो सकेंगे।
उन्होने बताया कि जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार जिले में चना उपार्जन के लिये 45 तथा सरसों उपार्जन के लिये 7 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है। उप संचालक श्री कास्दे ने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि, स्लॉट बुकिंग की निर्धारित अवधि के पूर्व स्लॉट बुक करा कर समयावधि में निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर अपनी फसल का उपार्जन कराएं।