Breaking News: डीपफेक विडियो की शिकार हुई आलिया भट्ट, वायरल हुआ विडियो पहले भी कई अभिनेत्रियों के विडियो वायरल हुए
डीपफेक विडियो की शिकार हुई आलिया भट्ट, वायरल हुआ विडियो पहले भी कई अभिनेत्रियों के विडियो वायरल हुए –
इंटरनेट आज बहुत सशक्त माध्यम है जिससे कोई भी फोटो विडियो मैसेज पूरी दुनिया में कुछ ही पलों मेें फैल जाता हैं। वही किसी मशहूर सेलेब्रिटी का विडियो उसमें कुछ अलग दिखाया गया हो तो वह बहुत जल्द वायरल होता है। आजकल कुछ किसी अन्य के फोटो और विडियो पर फेमस सेलिबिटीज का चेहरे लगाकर उसे वायरल कर देते है। इस विडियो के बाद उसे लोग वायरल कर देते हैं ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेटपर जिसमें उन्हे अश्लील तरीकों सेे बैठते हुए दिखायाहै।इस तरह वह भी डीपफेक विडियो की शिकार हो गई है। पूर्व में एक ओर अभिनेत्री के साथ ऐसा हुआ तो जिस पर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने अपना विरोध जताया था ओर इनके खिलाफ कार्यवाही होने की बात कही थी। इन दिनों सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियोज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। डीपफेक वीडियो का शिकार की बड़े स्टार्स हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है। आलिया भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं।
( मकड़ाई एक्सप्रेस 24 डीपफेक विडियो का विरोध करता है इससे किसी की व्यक्तिगत छबि पर असर पड़ता है हम ऐसे किसी भी विडियो फोटो का समर्थन नही करते है।)