Breaking News Mock Drill: इंदौर हाईकोर्ट में धांय धांय गूंज के साथ चली गोलियां, पुलिस दिला रही थी सुरक्षा का भरोसा
आमजन को सुरक्षा दिलाने के लिए हाईकोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा हाईकोर्ट के समय के बाद पुलिस ने की माक ड्रिल की। जिनका उददेश्य आम लोगो को सुरक्षा देना है
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : गोलियों की धांय धांय की गूंज के बीच कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति ज़मीन पर पड़ा हुआ है। शायद वारदात में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया है। इस दौरान सायरन की आवाज के साथ एम्बुलेंस तत्परता से वहां पर पहुंची है। वहीं दूसरी ओर वकील और न्यायिक कर्मचारी जीवन बचाने के प्रयास में सहमे हुए हैं। अब भारी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए उपस्थित हैं और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का आश्वासन दिया है। पुलिस द्वारा हाईकोर्ट के समय के बाद पुलिस ने की माक ड्रिल की। जिनका उददेश्य आम लोगो को सुरक्षा देना है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी ने बताया कि इस घटना का समय कोर्ट समाप्त होने के बाद था और इसका उद्देश्य किसी भी अनजाने हादसे के लिए तैयार रहना थाए इस दौरान ज्यादातर वकील पहले से ही कोर्ट छोड़ चुके थे।