मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो गए है प्रत्याशी का भविष्य अभी ईवीएम मशीन में बद है जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आयेगा मगर उससे पहले ही प्रदेश में नयी सरकार किसकी बनेगी उस पर लाखों का दांव खेला जा रहा है लोग कांग्रेस और भाजपा की सरकार बनने पर शर्त लगा रहे है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा : अभी कुछ दिनों पूर्व शहर से कमलनाथ और भाजपा प्रत्याशी की जीत हार को लेकर दो व्यापारियों ने 10 लाख रुपये की शर्त लगाई थी जिसे स्टाम्प पेपर बकायदा लिखा गया था। यह स्टाम्प पेपर बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है। जिसका स्टाम्प पेपर भी वायरल हो रहा हैं। जहां पर दो लोग अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे है इसके साथ हारने पर एक लाख रुपये नकद सामने वाले को देगे।
क्या है मामला – प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर शहर की चैक चैराहो पर लोगो की चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनो पार्टी के समर्थक एक दूसरे से शर्त भी लगा रहे है जिसका बकायदा स्टाम्प पेपर और गवाह के हस्ताक्षर भी कराये जाते है शहर में ये दूसरी घटना है। इससे पूर्व 10 लाख की शर्त का मामला सामने आया था अब एक स्टाम्प पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं वह भी छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत सूखा पाड़ा के पूर्व सरपंच और तहसील हर्रई के दो लोगो ने 22 नवंबर को एक 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर प्रदेश में भाजपा या कांग्रेस सरकार बनने की शर्त रखी है। जिसमें जीतने वाले को 1 लाख रुपये नकद दिया जायेगा। कांग्रेस समर्थक पूर्व सरपंच धनीराम भलावी ने हर्रई निवासी नीरज मालवीय के साथ शर्त लगाई है। जिसमें धनीराम भलावी का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो नीरज मालवीय का दावा है कि भाजपा की सरकार बनेगी। इसी शर्त के अनुसार यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो नीरज मालवीय, धनीराम को 1 लाख रुपये देंगे और यदि भाजपा की सरकार बनी तो धनीराम, धीरज मालवीय को एक लाख रुपये देंगे। इसे बकायदा 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखा गया है और 5 व्यक्तियों के गवाह के रुप में हस्ताक्षर भी कराए गए है। लगाई इस शर्त पर पांच गवाहों के दस्तखत भी हैं।सरकार किसकी बनेगी यह तो ईवीएम मशीन से 3 दिसंबर को पता चलेगा मगर लोगो का अपनी अपनी सरकार के प्रति उत्साह देखते बन रहा हैं। सियासत के चाणक्य इस मामले मंे अभी मौन सबके अपने दावे है मगर राजनीति क्या खेल खेलती है यह तो वक्त ही बतायेगा।