मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना। जिले में फायरिंग की घटनाएं आम बात हो गई है। अभी कुछ दिनों पूर्व भी पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में गोलियां चली थी। ऐसी ही एक घटना गुरुवार सुबह को हुई जिले के नूराबाद के चौखुटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने लगा फिर पथराव| इसके बाद उन्होने बंदूके निकाल ली। दोनो परिवार आमने सामने से फायरिंग कर रहे थे जैसे जंग लड़ रहे हों।
गोलियों की आवाज से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।अनहोनी को लेकर लोगो में डर बैठ गया है। गौलियां की आवाज से गांव के लोग अपनी अपनी जान बचाकर इधर उधर भाग रहे थे।गोलियां के चलाने के साथ पथराव भी हुआ हैं| जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। नूराबाद पुलिस सक्रिय हुई और गांव में पहुंच गई। इस घटना को लेकर एएसपी अरविंद भकुर का कहना है कि विवाद जमीन को लेकर हुआ है। अभी दोनों पक्षों में से कोई भी शिकायत करने नहीं आया। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है।