विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टियों के प्रत्याशी और उनके समर्थको के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही रहता है मगर मामला जब गंभीर हो जाता है असमाजिक तत्वों का प्रवेश हो जाए और हाथा पाई मारपीट तक बात जा पहुंचे।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर : शहर में भाजपा नेता प्रचार के लिए गए थे जहां पर कुछ लोगो ने उन्हे रोक धक्का मुक्की कर धमकाया और फरार हो गए। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान गुरुवार देर शाम को पारा में अपने समर्थन मेंप्रचार के लिए गए थे । वहां पर एवरग्रीन चौक के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए और उन्हें कहा कि इस वार्ड में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और उनके साथ धक्का.मुक्की की फिर धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। प्रत्याशी के साथ हुई अभद्र व्यवहार की खबर आग की तरह फैल गई और उनके समर्थक बड़ी संख्या में सिटी थाना पहंुच गए। जहां उन्होने पुलिस कार्यालय का घेराव कर कांग्रेस सरकार के विरोध में नारे बाजी की। तुरंत आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर डटे रहे।