भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, धौलपुर, यूपी, दतिया, झांसी, टीकमगढ़, छतरपुर के मरीज मिले हैं।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 म.प्र : डेंगू का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ग्वालियर में जेएएच व जिला अस्पताल से आई 175 लोगों की जांच में 45 की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिलें मेें डेंगू का अब तक का आंकड़ा 700 पर जा पहुंचा है।
डेंगू का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जेएएच व जिला अस्पताल से आई 175 लोगों की जांच में 45 की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही डेंगू का अबतक का आंकड़ा 700 पर जा पहुंचा है। इन 45 में 13 मरीज ग्वालियर जिले के रहने वाले हैं, जिसमें 8 बच्चे शामिल हैं, जबकि बाकी के 32 मरीज दीगर जिलों के है। इन 700 मरीजों में 326 मरीज जिले के हैं, जबकि बाकी के मरीज मलेरिया विभाग बाहर के बता रहा है। इन 700 मरीजों में 40 फीसद बच्चे शामिल हैं। असल में डेंगू का मच्छर सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है। इसलिए इन की सुरक्षा रखना बेहद आवश्यक है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट की भी मांग बढ़ गई है। इन स्थानों के मिले मरीज: हर शिव गार्डन के पास,चंदन नगर, बिरला नगर के सात साल के तीन बच्चे संक्रमित मिले। आनंद नगर का 17 साल, चार शहर का 12 साल का सहसारी मोहना का 11 साल का किशोर संक्रमित मिला। पीएचई कालोनी में रहने वाली 13 साल की बच्ची, दवोह की 32 साल की महिला, थाटीपुर का 60 साल का बुजुर्ग, यशोदा रेजिडेंसी का 49 साल का व्यक्ति, तानसेन नगर का 26 साल का युवक, बेलदार का पुरा की 50 साल की महिला संक्रमित पाई गई.
इसके अलावा दीगर जिलों में भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, धौलपुर, यूपी, दतिया, झांसी, टीकमगढ़, छतरपुर के मरीज मिले हैं।
डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इसकी जद में आकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डेंगू मरीज की तेजी से प्लेटलेट गिर रही हैं,त जिसको लेकर प्लेटलेट की मांग बढ़ गई है।कई मरीजों को तो खून की कमी आ रही है जिसके चलते उन्हें खून तक चढ़ाना पड़ रहा है। बीमारी कई तरह के लक्षण लेकर आ रही है इस कारण से मरीज की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। बुखार ठीक होने के बाद कई दिनों तक कमजोरी महसूस की जा रही है।