Breaking news harda : नगर की आठ दुकानों के टूटे ताले, एक युवक दुकानों के ताले तोड़ते हुए कैमरे में हुआ कैद
मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के नेहरू स्टेडियम में बनी 8 दुकानों में बीती रात हुई चोरी के मामले में एक चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसके आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर के हुलिया के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। यह पूरी घटना रात 12.54 से लेकर 1.10 बजे तक कैमरे में दिखाई दे रही है। शुक्रवार रात हरदा के नेहरू स्टेडियम परिसर में बनी रेत सीमेंट की 8 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था। हालांकि चोर को दुकानों से कुछ ज्यादा राशि नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि चोर ने सभी दुकानों से करीब 10 हजार के आसपास की राशि चुराई है। दुकानदार सचिन उपाध्याय के मुताबिक बीते सोमवार और बुधवार को भी यहां पर दो दुकानों के ताले टूटे थे। जिसमें करीब 70 हजार नगदी चोरी की गई। उन्होंने बताया कि सोमवार से शनिवार के बीच तीन बार दुकानों के ताले टूटे हैं।
शहर के मध्य में दुकानों के ताले टूटने की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की बात करें तो सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने के दौरान एक चोर कैद हुआ है। वीडियो में चोर के हुलिया के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है। सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण चढ़ोकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकानों के ताले तोड़ता नजर आ रहा है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही हुई चोरियों के मामले का पर्दाफाश कर चोर की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।