मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मऊगंज।अभी हलात ये हो गये है कि किसी पर भी विश्वास किया नही जा सकता है।मऊगंज मे एक नाबालिक के साथ मामा के दामाद ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना 22 नवम्बर की बताई जा रही है पिड़िता की मां लोक लाज के भय से पिड़िता को थाने जाने से रोक रखा था। हिम्मत कर पिड़िता ने 25 नवम्बर को हनुमना थाने मे जाकर अपने साथ हुई वारदात की 4 लोगो के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराई थी।पुलिस पिड़िता की शिकायत पर 27 नवंंबर 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
क्या था पूरा मामला
घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि जननी एक्सप्रेस का ड्राईवर 22 नवम्बर को हनुमना थाने के गांव लासा मरीज की काल पर लेने जा रहा था इसी दौरान उसका दोस्त राजेश केवट और पत्नी मन्जु मिले और साथ में बैठ गए क्युकि मंजू का मायका भी लासा गांव का है। इसी दौरान मंजू ने पिड़िता को घर जाकर लेकर जहांमंजू के घर पास एम्बुलेन्स खड़ी थी जिसमें राजेश केवट मंजू के पिता रामायण केवट,बहन मनीषा,ड्राईवर पण्डित बैठे थे। मंजू ने कहा की मनिषा की ननद घर घुमने जाने को कहा पिड़िता तैयार हो गए मंजू और नाबालिक पीछे बैठ हो गए कुछ देर बाद मंजू पानी लेने के बहाने उतर गईं और राजेश पीछे आकर पिड़िता के साथ बैठ गया। बाद मे ये लोग गांव मे पहाड़ी तरफ एंबुलेंस को ले जाकर रात भर रहे।जहां पिड़िता के अनुसार राजेश ने उसके साथ 3 बार दुष्कर्म किया और सुबह ये 3 लोग घर के पास छोड़कर कर चले गए।
लोक लाज के डर से नही कराई शिकायत।
पिड़िता ने अपने साथ हुई वारदात मां को जाकर पूरी घटना बताई तो लोक लाज के डर से उसे चुप रहने को कहा गया। आखिर पिड़िता ने थानें मे जाकर शिकायत दर्ज कराई।