ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

16 वर्षीय बालिका से जीजा ने एंबुलेंस में किया 3 बार दुष्कर्म!  पुलिस ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मऊगंज।अभी हलात ये हो गये है कि किसी पर भी विश्वास किया नही जा सकता है।मऊगंज मे एक नाबालिक के साथ मामा के दामाद ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घटना 22 नवम्बर की बताई जा रही है पिड़िता की मां लोक लाज के भय से पिड़िता को थाने जाने से रोक रखा था। हिम्मत कर पिड़िता ने 25 नवम्बर को हनुमना थाने मे जाकर अपने साथ हुई वारदात की 4 लोगो के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराई थी।पुलिस पिड़िता की शिकायत पर 27 नवंंबर 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

क्या था पूरा मामला

- Install Android App -

घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि जननी एक्सप्रेस का ड्राईवर 22 नवम्बर को हनुमना थाने के गांव लासा मरीज की काल पर लेने जा रहा था इसी दौरान उसका दोस्त राजेश केवट और पत्नी मन्जु मिले और साथ में बैठ गए क्युकि मंजू का मायका भी लासा गांव का है। इसी दौरान मंजू ने पिड़िता को घर जाकर लेकर जहांमंजू के घर पास एम्बुलेन्स खड़ी थी जिसमें राजेश केवट मंजू के पिता रामायण केवट,बहन मनीषा,ड्राईवर पण्डित बैठे थे। मंजू ने कहा की मनिषा की ननद घर घुमने जाने को कहा पिड़िता तैयार हो गए मंजू और नाबालिक पीछे बैठ हो गए कुछ देर बाद मंजू पानी लेने के बहाने उतर गईं और राजेश पीछे आकर पिड़िता के साथ बैठ गया। बाद मे ये लोग गांव मे पहाड़ी तरफ एंबुलेंस को ले जाकर रात भर रहे।जहां पिड़िता के अनुसार राजेश ने उसके साथ 3 बार दुष्कर्म किया और सुबह ये 3 लोग घर के पास छोड़कर कर चले गए।

लोक लाज के डर से नही कराई शिकायत

पिड़िता ने अपने साथ हुई वारदात मां को जाकर पूरी घटना बताई तो लोक लाज के डर से उसे चुप रहने को कहा गया। आखिर पिड़िता ने थानें मे जाकर शिकायत दर्ज कराई।