ब्रेकिंग
हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं

बैलगाड़ी दौड़: मान्या शर्मा हरदा गोलापुरा की बैल जोड़ी ने 51 हजार का पहला इनाम जीता और लोकेश पवार जामली के घोड़े ने पहला इनाम जीता

हरदा। विशाल बैलगाड़ी दौड़ एवम घोड़ा घोड़ी चाल प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन हरदा पर आयोजित की गई दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया कि यह दौड़ प्रतियोगिता हमारे जिले का पारंपरिक पुराना शोक है प्रतियोगिता में 68 बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता दो दिन चली और यह प्रतियोगिता सभी पूर्वजों की स्मृति में की गई।

,जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मान्या शर्मा गोलापुरा हरदा की बेल जोडी ने ₹51000रुपए जीता और उन्हें आईसर ट्रेक्टर हरदा द्वारा एक वॉशिंग मशीन भी ईनाम में दी गई।

- Install Android App -

द्वितीय पुरस्कार बद्री प्रसाद बेनीवाल जामली की बैलजोड़ी ने जीता 41000रुपए ,तृतीय पुरस्कार लोकेश पवार जामली की बैल जोड़ी ने जीता 31000 रुपए ,चतुर्थ पुरस्कार की अभिषेक बाता लोरास की बैलजोड़ी ने जीता 21000 रुपए, पांचवा पुरस्कार आयुष पटेल कायागाव की बैल जोड़ी ने जीता,छटवा पुरस्कार 6100रुपए 5100 सातवा पुरस्कार 4100 आठवां पुरस्कार 3100 रखा गया था जो सभी को बराबर दे दिया गया नीरज पटेल सालाबेडी, आर्यन पटेल सालाबेडी, उद्धव पटेल टेमलाबाड़ी ,राघव पटेल बनाडा और और सभी विजेता गाड़ियों को सुदीप पटेल बारंगा की ओर से शील्ड भी प्रदान की गई

इसी के साथ घोड़ा चाल प्रतियोगिता में पहला ईनाम 21000 रुपए लोकेश पवार जामली के घोड़े ने जीता दूसरा पुरस्कार पर्व पटेल जामली के घोड़े ने 16000का ईनाम जीता, तीसरा पुरूस्कार मनोज लोल निमगांव 11000 रुपए के घोड़े ने जीता ,चौथा इनाम 7000 रुपए ब्रज पोटल्या जामली के घोड़े ने जीता, पांचवा इनाम 5000 रुपए प्रदूम पटेल एडाबेडा के घोड़े ने जीता, छटवा पुरस्कार 4000 रुपए शरद पटेल छिड़गांव के घोड़े ने जीता, सातवा पुरस्कार3000 राजा पटेल सालाबेड़ी के घोड़े ने जीता, आठवा पुरूस्कार 2000रुपए ब्रज जानी एडाबेड़ा के घोड़े ने जीता।

पुरस्कार वितरण संरक्षक हीरालाल पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष हरदा ,श्री प्रकाश गुरु वशिष्ठ , रेवाराम बाता लोरास,बद्री प्रसाद कालीराना ,आत्माराम पटेल ,नरेंद्र भारद्वाज बाबू भाई गोलपुरा हरदा, दिनेश शर्मा , सुदीप पटेल बारंगा पप्पू पटेल रूंदलाय, परमानंद पटेल कायागांव हिमांशु मोर्य नितेश बादर और समस्त अतिथियों द्वारा किया गया।