मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।सड़क पर वाहन चलाने में असावधानी में दुर्घटना हो सकती है विशेष कर बड़े वाहनो को रफ्तार हमेशा नियंत्रण मे रखनी चाहिए शुक्रवार की सुबह करीब 11:15 बजे शहर के व्यवसायिक क्षेत्र एमपी नगर बस ने 2 बाईक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाईक बस में फंस गई।दोनो युवक बस के साथ 10 मीटर तक घसीटते गए।दोनो युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वहां बस को छोडकर भाग गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि एमपी नगर मे आर्च मैनोर होटल के पास पुष्प ट्रेवल की बस ने आपाचे बाईक को पीछे से टक्कर मार दी।जिसमे दोनो युवक की मौत हो गई युवक की पहचान अभी नही हो पाई है ड्राईवर भी बस छोडकर भाग गया है। बस और बाइक के नम्बर से उनके मालिक की जानकारी ली जा रही है ।मृतको के जब से मिले दास्तवेजो से पहचान की जा रही है परिजनों को सुचित किया जा सके।
घटना स्थल पर बड़ती भीड़ को देख पुलिस ने तुरंत बेरिकेड लगाए।हादसे के समय बस खाली थी।