हंडिया: थाना क्षेत्र के ग्राम बिछौला में शेरसिंह राजपूत की दुकान के सामने बिजली की बल्ब की लाईट में कुछ लोग रूपयों पैसो का दांव लगाकर ताश पत्तों से हार जीत का खेल जुआ खेल रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर हंडिया पुलिस गांव पहुंची। जहा कुछ लोग ताश पत्तों से जुआ खेलते मिले जिन्हे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा ।
जुआं खेलने वाले में संतोष पिता बलराम मातबा जाति जाट उम्र 49 साल निवासी बिछौला, बलराम पिता देवचंद कोरकू उम्र 36 साल निवासी बिछौला तथा गौतम पिता देवीसिंह कोरकू उम्र 24 साल निवासी बिछौला के जुआ खेलते मिले ।
उक्त तीनों व्यक्तियों से जुआ खेलने का कारण एवं लायसेंस पूछने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया अतः आरोपियों को कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का दंडनीय पाये जाने से आरोपियों के फड़ व कब्जे से नगदी 7500/-रूपये व 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरूध्द अपराध 31/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवचेना में लिया गया ।