सीबीआई ने 91500 रूपये की रिश्वत लेते इंजीनियर सहित 4 को रंगे हाथ पकड़ा, जांच में इंजीनियर के घर मिले 2 करोड़ 39 लाख रुपये
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। सीबीआई को मिली शिकायत और सबूत के आधार पर छापा मार कार्यवाही कर एक इंजीनियर एक दलाल और दलाल का बेटा और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और एक बिचौलिए के बेटे सहित दो आरोपियों को 91500 रुपये की रिश्वत की रकम के साथ अरेस्ट किया है।
इस अरेस्ट के बाद जब सीबीआई की टीम उस सीनियर पर्यावरण इंजीनियर के घर पहुंची तो वहां पर छापेमारी के दौरान 2 करोड़ 39 लाख रुपये कैश मिला है. सीबीआई ने 08 सितंबर को डीपीसीसी में काम करने वाले सीनियर पर्यावरण इंजीनियर समेत 4 निजी व्यक्तियों (एक बिचौलिया, बिचौलिए के बेटे, दिल्ली स्थित निजी कंपनी के मालिक और एक अन्य दिल्ली स्थित फर्म का निजी व्यक्ति) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त है।
आरोप है कि डीपीसीसी से संबंधित मामलों में प्राइवेट कंपनियों से ये इंजीनियर बिचौलिया के जरिए रिश्वत वसूलता था।बताया जा रहा है कि उन प्राइवेट कंपनियों को डीपीसीसी से अगर कोई मंजूरी लेने के एवज में रिश्वत लेता था. सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी सीनियर पर्यावरण इंजीनियर (डीपीसीसी) और बिचौलिए के बेटे को 91500 रुपये की रिश्वत राशि का आदान-प्रदान करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।