CBI ने कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर सहित 14 ठिकानों पर छापेमारी , मामले की शनिवार को FIR दर्ज कर आज तड़के से कार्यवाही शुरु
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कोलकाता। डाक्टर रेप और मर्डर मामले मे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर तलाशी अभियान चलाया है। सीबीआई ने आरोपियों और उनके सहयोगियों से जुड़े 14 अन्य ठिकानों की भी जांच कर रही है।
आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के कई अधिकारियों के घर पर सीबीआइ ने छापेमारी शुरू की है। रविवार सुबह सेंट्रल एजेंसी की अलग-अलग टीम उत्तर कोलकाता के केष्टोपुर, हावड़ा, एंटाली पहुंची है। आरजी कर के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख देबाशीष सोम का घर केष्टोपुर में है।
एंटाली में अस्पताल के पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ रहते हैं। इसके अलावा हावड़ा में बिप्लब सिंह नामक शख्स के घर पर सीबीआइ की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी आरजी कर अस्पताल के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक अख्तर अली द्वारा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत के मामले में शुरू हुई है। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने शनिवार को एफआइआर दर्ज कर भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच शुरू की है।