कुंए पर नहाने गई महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियो को पुलिस ने जांच कर गिरफतार किए है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र के हौरनार गांव में 28 मई को कुंआ में नहाने गई महिला के साथ हुए दुष्कर्म कर हत्या के मामले का खुलासा हुआ है।
पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 28 मई को ग्राम कानूपारा हाउरनार के दो व्यक्ति आरोपित दशाराम भास्कर एवं मुन्नाराम भास्कर साप्ताहिक बाजार गीदम आये थे, जो शाम लगभग सात बजे गांव वापस लौटे हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर आरोपित दशाराम भास्कर उम्र 25 वर्ष, मुन्नाराम भास्कर उम्र 19 वर्ष द्वारा गीदम बाजार से वापसी के दौरान पीड़िता को नहाकर वापस आते समय अकेले देखा, जिसके बाद दोनों की नियत खराब होने पर दोनों ने पीड़िता को जबरन हाथ-पैर व मुंह को दबाकर झाड़ियों के बीच स्थित महुंआ झाड़ के पास ले जाकर बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपितों द्वारा पहचान उजागर होने की आशंका पर पीड़िता को उसी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया गया।