ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

आज से छठ पूजा प्रारम्भ जानिए क्या है नियम जरुरी बातें!  आइए जानते क्या है छठ पूजा और नियम

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धर्म अध्यात्म। छठ पूजा का चार दिवसीय महापर्व आज मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। यह पर्व उप्र•बिहार मे विशेष रूप से मनाया जाता है। इस पूजा में महिलाएं पूरे 36 घंटे का व्रत रखकर पूजा करती हैं। छठ पर्व कार्तिक शुक्‍ल चतुर्थी से आरंभ होता है और कार्तिक शुक्‍ल षष्‍ठी के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उसके बाद अगले दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा संपन्‍न मानी जाती हैं।

परिवार की खुशहाली संतान की सुरक्षा की कामना

व्रत करने वाली महिलायें छठी मइया से आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिये नियम पालन करती है। छठ पूजा का व्रत परिवार की खुशहाली और संतान की सुरक्षा के साथ अच्‍छी सेहत के लिए किया जाता है और इसमें व्रती महिलाओं को कई घंटों तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्‍य देना होता है।जानतें है छठ पूजा के जरूरी नियम

 सभी लोग करें सात्विक भोजन

छठ पूजा में सिर्फ व्रती ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सभी लोगों को सात्विक भोजन ही करना चाहिए। छठ पूजा के दौरान परिवार के सभी लोगों को लहसुन और प्‍याज से परहेज करते हुए साधारण भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से आपके मन में श्रद्धा भाव बना रहता है और सुविचार आते हैं।

व्रती महिलाओं के लिए जरूरी नियम

छठ पूजा में जो महिलाएं व्रत करती हैं उन्‍हें 36 घंटे तक पानी भी नहीं पीना होता है। इस नियम का पालन करन शास्‍त्रों में बहुत ही जरूरी माना गया है। व्रत के दौरान पानी पीने से आपका व्रत खंडित माना जाता है और आपको पूजा का लाभ नहीं मिलता है। इसलिए इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि आपको पानी नहीं पीना है। छठ का व्रत सिर्फ उन्‍हीं लोगों को रखना चाहिए जो इस नियम का पालन कर सकें।

घर मे सफाई का रखें ध्‍यान

- Install Android App -

छठ पूजा में साफ-सफाई और पव‍ित्रता का बहुत ध्‍यान रखा जाता है। महिलाएं साफ धुले हुए वस्‍त्र पहनें और पूजा के लिए प्रसाद बनाने से पहले उस स्‍थान को ठीक से साफ-सुथरा कर लेना चाहिए। साथ ही जिस स्‍थान पर आपको पूजा करनी है उस स्‍थान को गंगाजल से पवित्र कर लेना चाहिए।

छठ पूजा में ध्यान रखने की बातें! 

छठ पूजा में रोज सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान कर लें और फिर पूजा आरंभ करें।

 नहाने के बाद घर की महिलाएं रोजाना नारंगी रंग का सिंदूर ही लगाएं।

पूजा करते समय भगवान सूर्य और छठी माता को दूध जरूर अर्पित करें।

पूजा में भोग और प्रसाद में सेंधा नमक ही डालें। 

पूजा में फटी पुरानी टोकरी का प्रयोग न करें। हमेशा साफ और नई टोकरी लेकर पूजा करें।

घर मे किसी प्रकार से शराब और मांसाहार न आए।