मकड़ाई एक्सप्रेस बिलासपुर : चोरों की नाकाबंदी में पुलिस ने शहर के सीएमडी चौक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के केबल चोरी करने वाले युवक और खरीदार कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। तारबाहर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उसलापुर में रहने वाले एनुल हक स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आइटीएमएस एक्सपर्ट हैं | जिनकी कंपनी शहर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करती है।
डन्होने बताया कि 24 नवंबर को सीएमडी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के केबल को किसी ने चुराया था | जिसके बाद चोरों ने इस तरह की घटना को बार-बार अंजाम दिया। इसके पर्यावरण से इत्राज करने पर, सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया। कंपनी के एक्सपर्ट ने पुलिस स्थानीय थाने में शिकायत की और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और खोजबीन का आरंभ किया। पुलिस की जांच में, सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई, और उसके आधार पर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास स्थित चुचुहियापारा क्षेत्र में रहने वाले श्याम लाल श्रीवास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और उसने केबल को जलाकर उसे बेचने की योजना बताई। पुलिस ने कबाड़ियों के ठिकाने से केबल का कापर जब्त किया है।