ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

कृषि और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, मछली पालन, सहकारिता विभागों की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होने उपसंचालक कृषि और सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान इन विभागों की योजनाओं के बारे में जान सकें और योजनाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताएं और फसल बीमा योजना संबंधी समस्याओं के लिये टोल फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान जरूरत पड़ने पर शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होने कहा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग किसानों को राज्य से बाहर और जिले से बाहर ले जाकर उन्हें उन्नत खेती दिखाने के लिये प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करें तथा किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों के बारे में बताएं।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिये कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये फूड प्रोसेसिंग उद्योग प्रारम्भ करने के लिये उन्हें प्रेरित करें और इस संबंध में उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाएं। उन्होने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों के लिये नेट हाउस, पॉली हाउस तथा मल्चिंग के लिये सब्सिडी देने की योजना संचालित है।

इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और इसके लिये विधिवत आवेदन आमंत्रित करें तथा पात्र किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि जिले में पुष्प उत्पादन और सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिये किसानों को प्रेरित करें ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होने कहा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग की किसी भी योजना के हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायता वितरित करें। उन्होने जिले में किसान मेला आयोजित करने के निर्देश भी बैठक में दिये।