हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया तथा अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत रन्हाई कला के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उनके गांव में बालागांव कुकरावद मार्ग पर नदी का पुल बन रहा है इस पुल को बनाने वाली निर्माण एजेंसी ने गांव के पुराने रपटे को तोड़ दिया है, जिससे अब कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बचा है। पुल निर्माण होने तक के लिए कोई वैकल्पिक रपटा या अन्य कोई व्यवस्था हेतु उन्होंने आवेदन दिया। जिस पर उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया।
रहटगांव निवासी मोहन गौर ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के सब्जी बाजार में मांस मटन की दुकान भी संचालित हो रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम टिमरनी और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। ग्राम सोडलपुर निवासी देवराम मानिक ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदक देकर अनुरोध किया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से है और अपने मकान के लिए आवासीय भूमि का पट्टा चाहता है। जिस पर उन्होंने तहसीलदार को पात्रता का परीक्षण करते हुए आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा खिरकिया तहसील के ग्राम बमनगांव निवासी रामस्वरूप तिवारी ने अपनी पैतृक भूमि से संबंधित राजस्व रिकॉर्ड में नाम हटा दिए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खिरकिया को आवेदक की समस्या निराकरण के निर्देश दिए। खिरकिया तहसील के ग्राम बारंगी निवासी किशोरी लाल ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर शिकायत की कि उसके पिता की मृत्यु के बाद पैतृक भूमि संबंधी रिकॉर्ड में अन्य रिश्तेदारों के नाम गलत तरीके से जोड़ दिए गए हैं।
उन्हें हटाकर केवल वैध वारिसों के नाम ही जोड़े जाएं, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार खिरकिया को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में टिमरनी निवासी श्रीमती अलका काले ने अपनी जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने का अनुरोध कलेक्टर श्री सिंह से किया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम टिमरनी को आवेदक की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।