jhankar
ब्रेकिंग
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए भारत को 1500 किमी रेंज की कालिब्र क्रूज मिसाइलें देगा रुस अमेरिकी हमले में नाव में सवार 11 लोगों की मौत पर घिरे ट्रंप व हेगसेथ माइकल नीसर के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की सिवनी मालवा: सात दिवसीय कोयापुनेम धर्म दर्शन (गोंडी गाथा 7 दिसम्बर 2025, 

कमिश्नर श्री तिवारी ने घोड़ाकुंड व मसनगांव में नहर से सिंचाई की व्यवस्था देखी ! किसानों से चर्चा कर गांव की समस्याओं के बारे में ली जानकारी

हरदा / नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री के. जी. तिवारी ने शुक्रवार को जिले के ग्राम घोड़ाकुंड व मसनगांव का दौरा कर वहाँ के किसानों से नहरों के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। ग्राम घोड़ाकुंड में किसानों ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पर्याप्त पानी मिल रहा है। इस दौरान ग्राम गांग्याखेड़ी के किसान श्री गणेश पटेल और रणवीर पटेल ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि नहर के अंतिम छोर तक के खेतों तक पानी पहुंच गया है। सिंचाई के लिए कोई समस्या नहीं है। किसानों ने बताया कि ग्राम घोड़ाकुंड के पास ट्रांसफार्मर काफी समय से खराब है, जिस पर कमिश्नर श्री तिवारी ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को ट्रांसफार्मर तुरंत बदलवाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त आयुक्त श्री जी. सी. दोहर, मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री आर. आर. मीणा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम वाजपेई सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

मसनगांव की पेयजल योजना को पूर्ण कर पंचायत को हेण्डओवर करने के निर्देश दिये

कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम मसनगांव में नहर से सिंचाई व्यवस्था देखी। इस दौरान गांव के किसानों ने बताया कि अंतिम छोर के खेतों तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहर के माध्यम से पहुंच गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने मसनगांव में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना के संबंध में कमिश्नर श्री तिवारी से शिकायत करते हुए बताया कि पेयजल योजना का काम अभी अधूरा है। पेयजल पाइपलाइन के लिए सड़क खोदी गई थी, उसे रिपेयर नहीं किया गया है, जिस पर कमिश्नर श्री तिवारी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी. के. सिंह ने उन्हें बताया कि सभी नहरों व उप नहरों के अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक पानी पहुँच चुका है।