हरदा: सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें ! कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें, तथा आवेदको से चर्चा कर उनकी शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री रजनी वर्मा एवं श्री संजीव नागू भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्लस्टर कैंप में उपस्थित रहकर वहां प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दिलाएं। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करने के लिए अधिकारियों से कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षाओ में समय-समय पर निरीक्षण करें, तथा निरीक्षण प्रतिवेदन ऑनलाइन अपलोड भी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्वों पर अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए भी कहा।