हरदा / महाप्र्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत विवतरण कम्पनी हरदा श्री वी.के. बागड़े ने बताया कि उपभोक्ता विद्युत प्रदाय, विद्युत बिल, मीटर, नये कनेक्शन, जले एवं खराब विद्युत ट्रांसफार्मर तथा टूटे पोल को बदलने संबंधी शिकायत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के दूरभाष नम्बर 07552551222 अथवा टोल फ्री नम्बर 1912 पर दर्ज कर निराकरण करा सकते है। इसके अलावा उपभोक्ता विद्युत वितरण के प्रभारियों को भी मोबाइल पर शिकायत दर्ज कराकर निराकर करा सकते है। उन्होने बताया कि हरदा शहर के लिये केन्द्र प्रभारी श्री बसंत भवरकर के मोबाइल नम्बर 6232914025, हरदा उत्तर के लिये केन्द्र प्रभारी श्री पवन बारस्कर के मोबाइल नम्बर 6232914072 तथा हरदा दक्षिण के लिये केन्द्र प्रभारी श्री अरूण बंदेले के मोबाइल नम्बर 6232914067 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
इसी प्रकार ग्राम मसनगांव के लिये केन्द्र प्रभारी श्री संदीप डूडी के मोबाइल नम्बर 6232914065, खिरकिया के लिये केन्द्र प्रभारी श्री प्रदीप ढोले के मोबाइल नम्बर 6232914064 तथा ग्राम चारूवा के लिये केन्द्र प्रभारी श्री नीरज लुनिया के मोबाइल नम्बर 6232914062 पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा सिराली के लिये केन्द्र प्रभारी श्री योगेश गौर के मोबाइल नम्बर 6232914068, रहटगांव के लिये केन्द्र प्र्रभारी श्री तरूण वर्मा के मोबाइल नम्बर 6232914073, टिमरनी के लिये केन्द्र प्रभारी श्री अनिल दिमरासे के मोबाइल नम्बर 6232914066 तथा ग्राम करताना के लिये केन्द्र प्रभारी श्री रामकुमार मेश्राम के मोबाइल नम्बर 6232914060 पर शिकायत दर्ज की जा सकती