Corona Attack: केरल और कर्नाटक में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का विस्फोट, देश में सक्रिय मामले 3420 !
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में बीते 24 घंटों में तेजी से बढ़ोतरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान केरल ने रिकॉर्ड की सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या रजिस्टर की है, जिसमें सम्मिलित कुल 423 मामले हैं। इनमें से 266 केरल से हैं, जबकि 70 पड़ोसी राज्य कर्नाटक से हैं। इस दौरान केरल में कोरोना संक्रमण से हुई दो लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3420 है। इसके बावजूद, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है | लेकिन लोगों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने की अत्यंत जरूरत है।
WHO ने कहा कि बीते 4 हफ्तों के दौरान नए कोविड मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें 850,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। WHO ने कहा है कि COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से 17 दिसंबर तक वैश्विक स्तर पर 772 मिलियन से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 70 लाख लोगों की मौत हुई है।