ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

Indore News: काल कर रुपया दुगना करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, फरियादी ने 20 लाख का लोन लेकर लगाया था रुपया

मकडाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : लोगो को फोन कर दोगुना रुपया करने का लालच देने वाले एक गिरोह का शहर की क्राइम ब्रांच द्वारा छापामार कार्यवाही गिरोह की संचालक ओर स्टाफ को गिरफतार किया गया है।फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की हुई। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रंाच को मिली शिकायत पर पलासिया स्थित एक एडवाइजरी कंपनी पर छापेमार कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि इस कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारी लोगो को फोन लगाकर रुपए दुगने करने के लालच में एडवाइजरी की आड़ में लोगों से रुपए लगवाते थे और जब खाते में रुपए आ जाते थे तो फोन बंद कर देते थें।
फरियादी 14 लाख रुपये लोन लेकर लगाए थे –  डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक महाराष्ट्र सांगली का रहने वाले एक फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच से मामले की शिकायत की गई थी। जिसमें फरियादी द्वारा इंदौर की एक एडवाइजरी फॉर्म ने उसे कुछ दिनों पहले रुपए दुगने करने का लालच दिया गया। संचालक द्वारा उसे मनी कॉन्ट्रोल एडवाइजरी कंपनी के लिए काम करना बताया था। फरियादी इस झांसी में आ गया क्योंकि मनी कंट्रोल फॉर्म देश की एक बड़ी कंपनियों में से एक है फरियादी ने 14 लाख रुपए का लोन लेकर इस एडवाइजरी कंपनी में पैसा लगा दिया। उसे यह नहीं मालूम था कि उसका रुपया डूब जाएगा। जब उसे अपना रुपया नही मिला तो उसने महाराष्ट्र पुलिस को भी इस बारे में शिकायत की। उसे पता चला कि फर्जी एडवाइजरी कंपनी इंदौर से संचालित हो रही है तो उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की। इस पर क्राइम ब्रांच नेसोमवार को जब पलासिया स्थित एडवाइजरी फार्म पर छापामार कार्यवाही और संचालिका दीक्षा सहित कंप्यूटर ऑपरेटर क्राइम ब्रांच को एडवाइजरी फॉर्म में काम करते हुए दिखाई दिए सभी को गिरफ्तार किया है।