ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे राजधानी भोपाल फिर हुई शर्मसार: निजी स्कूल का एक टीचर बना हैवान दरिंदा , तीन साल की मासूम बच्ची से कि... मथुरा मे रेल के 25 डिब्बे उतरे, रेल ट्रैक पूरी तरह बाधित : एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रोककर रुट बदले मध्यप्रदेश की संस्कार धानी जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल , सीएम मोहन... Harda Big news: फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से सोनखेड़ी में आदतन बदमाश ने की मारपीट , 90 हजार लूटे सिराली: अब छात्राओं को नहीं होगी कोई परेशानी "स्वच्छता ही सेवा अभियान" में छात्राओं को मिली सौगात अब पानी की बूंद बूंद को तरसेगा पाकिस्तान भारत ने भेजा नोटिस हरदा छिपाबड़: पुरानी रंजिश में खिरकिया निवासी रोहित ठाकुर पर धारदार हथियार से आरोपी युवकों ने किया ब... हरदा कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सी.एम.ओ. के विरूध की गई कार्यवाही, जांच में भी पाई गई वित्तीय अनियमित... बीजेपी कार्यकर्ता का घर हुआ चोरी, मौके पर खाली प्लाट पुलिस थाने में की शिकायत , नही हुई कार्यवाही! 

Big News Mp: परिवार को बंधक बनाकर मारपीट लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया मारपीट कर लूट के प्रयास किए परिवार को डराने धमकाने के दौरान उन्होने पिस्टल से गोलियां भी चलाई।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर : प्रदेश में अपराध निरतंर बढ़ते जा रहे है।अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ नही है क्योकि हर अपराधी को कहीं न कहीं राजनैतिक संरक्षण मिलता है तो वह खुद को सुरक्षित समझता है। इसलिए उसे पुलिस प्रशासन का बिलकुल खौफ नही है। ऐसे की कुछ बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर मारपीट लूट की जिन्हे पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों को गिरफतार किया है।

क्या है पूरा मामला –

- Install Android App -

गोला का मंदिर क्षेत्र के संतोष त्यागी का जानी राजावत से 10 लाख रुपये का लेन देन था। इसी को लेकर इनका पहले से विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व जानी राजावत अपने साथियों के साथ रात 3 बजे संतोष के घर में घुस गया और पूरे परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट की और बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसने डराते धमकाते हुए पिस्टल से गोलियंा भी चलाई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने रात में ही आरोपियों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य जमानती धाराओ में मामला दर्ज किया। बाद में मामला संगीन होता देख गैर जमानती धाराएं बढ़ाई गई।

आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया –

बताया जा रहा है कि इन लोगो पर पहले भी बलवा, मारपीट और गोलीबारी की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। बुधवार को  आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मामले को कमजोर करने के लिए एक राजनेता का भी फोन पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा था।पुलिस इस मामले में बुधवार को अशोक राजावत, आशीष तोमर, निशांत यादव, अखिल परमार, आदित्य जैन, अभिषेक राजावत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जानी उर्फ हरिओम, टुल्ली और कान्हा पंडित अभी फरार हैं।