मां की पहचान वाले व्यक्ति 21वर्षीय युवती को धमका रहा है कि अपने पति को छोडकर उससे शादी कर साथ ही उसकी छोटी बहन को भी धर्म परिवर्तन का दबाब बना रहा है।
मकडाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : मा के परिचय का व्यक्ति दो सगी बहनों को धर्म परिवर्तन के लिए धमका रहा था। वहीं शादीशुदा बड़ी बहन पर दबाब बनाता है अपने पति को छोड़ उससे निकाह कर ले। युवती का मां का फोटो इंटरनेट पर डालकर उस पर कमेंट किए। युवती को इस बात के लिए लगातार धमकाया कि वह पति को तलाक देकर उससे शादी कर ले। उसने कहा कि मुसलमानों में तो चार शादियां भी जायज हैं। यही नहीं युवती की 12 वर्षीय बहन को भी मुस्लिम रीति-रिवाज सीखने के लिए दबाव बनाता था।
परेशान युवती ने थाने में जाकर मामले की शिकायत कर दी। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर बड़ला : खजराना निवासी रहीम खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सांईनाथ कालोनी निवासी युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित उसकी मां का परिचित है। 23 अक्टूबर को उसकी छोटी बहन के जन्मदिन पर घर आया था। इस दौरान उसने चार्जिंग पर लगा हुआ उसका फोन उठा लिया और उसमें से मां के फोटो अपने फोन में अपलोड कर लिए। इसके बाद फोटो को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिए और उन पर अनर्गल पोस्ट करने लगा।बाद में युवती से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। रहीम यह भी कहता था कि वह पति से तलाक लेकर उससे शादी कर ले। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उसकी 12 वर्षीय बहन को भी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए धमका रहा था। वह जबरदस्ती फातेहा.सिफरा पढ़ने के लिए बोलता था। पुलिस ने रहीम को गिरफतार कर लिया है। एसीपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।