विद्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया
विनोद भिलाला कुकरावद : तक्षशिला विद्या मंदिर कुकरावद में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री गौरी शंकरजी खोरे , मुरलीधर खोरे, पुरुषोत्तमजी खोरे, श्रीगणेश प्रसाद दुगाया द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला को बहुत ही आकर्षक रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर संचालक संजय गुर्जर प्राचार्य अखिलेश खोरे एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाये सहित पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभिभावकों ने बच्चों का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीत, नृत्य, भाषण, फैंसी ड्रेस, कविता आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्य श्री अखिलेश खोरे ने आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रभारी श्री अभिनव चौरे, सोनू काजवे रहे। मंच का संचालन सुश्री अंकिता खोरे, सुश्री दीक्षा खोदरे ने किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दिया।