हरदा। बुधवार को भरी बारिश से नदी नाले उफान पर थे। अजनाल नदी में ग्राम झाड़प्पा के पास दो बाइक सवार नदी पार करते समय पुल से बाइक सहित बह गए थे। एक युवक की जान बच गई थी। वही दूसरा युवक बह गया था।
झाड़पा में अजनाल नदी में एक युवक के बाइक सहित बह जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत के हमराह एसडीईआरफ जवानो के आवश्यक बचाव उपकरणों के रवाना हुई थी ।
पानी का बहाव होने के कारण रेस्क्यू कार्य नही किया जा सका । लगभग दोपहर 12 बजे पानी का बहाव काम होने पर सर्च & रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। परंतु सफलता नही मिली।
रेस्क्यू टीम द्वारा अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया है। आज सुबह पुनः रेस्क्यू प्रारम्भ किया। रेस्क्यू टीम द्वारा घटना स्थल से 25 km दूर तक मोटर बोट से सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से 10 मीटर दूरी पर बाइक मिली। जो पुलिस को सुपुर्द की गई । परंतु लगातार 2 दिन तक सर्चिंग करने के बाद भी युवक का कोई पता नही चला। शाम होने के कारण सर्चिंग बंद की गयी। टीम मुख्यालय वापस पहुंच चुकी थी।
लगभग 07:30 बजे ग्राम कचबेड़ी के स्थानीय लोगो एवं कोटवार द्वारा सूचना दी गयी कि नदी में डेड बॉडी नजर आ रही है। दीपक ठाकुर हवलदार स्टोर मेन के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा वापस कचबेडी पहुंच कर रेस्क्यू कार्य किया गया। तथा युवक रचिकेत तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी सुदामा नगर हरदा की डेड बॉडी निकाल कर पुलिस को सुपुर्द की गई।